डेस्क रिपोर्ट : मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव को लेकर पटना के आर्यभट्ट विश्वविद्यालय में वोटों गिनती जारी है. सभी लोगों की निगाहें आने वाले रिजल्ट पर बनी हुई है. बता दें कि, गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही है तो वहीं मोकामा में एक बार फिर से अनंत सिंह की वापसी हो रही है. मोकामा में एक बार फिर से राजद प्रत्याशी नीलम देवी की जीत पक्की मानी जा रही है. बता दें कि, गोपालगंज में 17वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इसके साथ ही गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता से करीब 2,185 वोटों से आगे चल रही हैं.
तो वहीं बात करें मोकामा की तो मोकामा में एक बार फिर से अनंत सिंह का जादू चलने की बात कही जा रही है. अनंत सिंह की पत्नी व राजद प्रत्याशी नीलम देवी की जीत पक्की मानी जा रही है. मोकामा में 16वें राउंड की गिनती पूरी ही गई है. जिसके साथ अब राजद प्रत्याशी नीलम देवी बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी से 14,717 वोटों से आगे हैं. वहीं, अपनी जीत पर नीलम देवी ने खुशी जतायी है. इसके साथ ही राजद समर्थकों में भी अभी से ही खुशी का माहौल देखा जा रहा है. राजद समर्थकों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं है.
बता दें कि, मोकामा में अनंत सिंह की वापसी को लेकर राजद समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही कई नेताओं ने तो जीत की बधाई देनी भी शुरू कर दी है. दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्विटर के जरिये नीलम देवी की जीत पर राजद को बधाई दी है. वहीं, गोपालगंज में अभी भी कुछ साफ नहीं हो पाया है. महागठबंधन और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि आगे और क्या कुछ नतीजे आते हैं.
