डेस्क रिपोर्ट : मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी का महागठबंधन से सीधा मुकाबला हो साथ यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. बता दें कि, दोनों ही जगहों पर गिनती को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं. वहीं, उपचुनाव को लेकर फिलहाल सभी राजनीतिक नेताओं की नजरें इस पर टिकी हुई है.
बता दें कि, आज वोटों की गिनती पूरे 24 राउंड में की जाएगी. अब तक चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बात करें गोपालगंज की तो पहले के कुछ राउंड में राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता की बढंत थी लेकिन चौथे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने बढ़त बना ली है. फिलहाल अभी और भी वोटों की गिनती बाकी है, जिसके बाद ही अंतिम फैसला आएगा.
वहीं, बात करें मोकामा की तो मोकामा में राजद प्रत्याशी नीलम देवी की बढ़त देखी जा रही है. तीसरे राउंड के वोटों की गिनती के बाद नीलम देवी बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी से 4691 वोट से आगे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मोकामा में एक बार फिर अनंत सिंह की सरकार बनेगी. एक बार फिर से राजद प्रत्याशी की जीत होगी. हालांकि, दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर किसके सर ताज सजेगा.