डेस्क रिपोर्ट : बिहार के मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव को लेकर मतदान किये जा रहे हैं. इस बीच खबर मोकामा से है जहां वोटिंग के बीच दो गुट आपस में भिड़ गए है. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच यह झड़प हिंसक हो गई. इतना ही नहीं दोनों गुटों की तरफ सर जमकर ईंट-पत्थर भी चले. जिसके बाद आनन-फानन में सुरक्षा बल मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को काबू में किया. इसके साथ ही इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए है. बता दें कि, यह पूरा मामला मोकामा के टाल क्षेत्र के घोसवरी प्रखंड के ईशानगर की है.
वहीं, इस तरह की घटना घटने के बाद अब बूथ पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है था कि उनपर वोट डालने को लेकर दबाव डाला जा रहा था. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते यह झड़क हिंसक हो गयी. हालांकि, पुलिस बल के पहुंचने के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है. मतदान केंद्र पर लोग अपने शांतिपूर्ण अपने मतदान का उपयोग कर रहे हैं.
