GOPALGANJ : मोकामा और गोपालगंज में आज उपचुनाव को लेकर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच बड़ी खबर गोपालगंज से है, जहां पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में है. इसके साथ ही 12 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. बता दें कि, बूथों के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर बनाए हुई है. दरअसल, इस पूरे मामले को लेकर कहा जा रहा है कि हिरासत में लिए गए 12 लोगों में से 2 लोगों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाला था.
उस पोस्ट के जरिये राजद प्रत्याशी मोहन कुमार गुप्ता को लेकर अफवाह फैलाई जा रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि राजद प्रत्याशी मोहन कुमार गुप्ता के नामांकन को रद्द कर दिया गया है. वहीं, यह अफवाह फैलाने वाले दोनों लोगों को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है. इतना ही नहीं गोपालगंज में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 12 लोग पुलिस की हिरासत में है. बता दें कि, आज शाम 6 बजे तक मतदाताओं द्वारा वोट डाले जायेंगे. प्रत्याशियों के भाग्य आज मतदान पति में बंद हो जायेंगे.
बता दें कि, गोपालगंज में राजद से प्रत्याशी मोहन कुमार गुप्ता को बनाया गया है तो वहीं, बीजेपी से उन्हें टक्कर देने के लिए विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी मैदान में उतरी हैं. बीजेपी और महागठबंधन के बड़े-बड़े दिग्गजों द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया था. लोगों से वोट की अपील की गई थी. अब देखने वाली बात होगी की जनता आखिर किसके सर पर ताज सजवाती है.