डेस्क रिपोर्ट : चुनाव का दौर केवल बिहार में नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी चल रहा है. दरअसल, बिहार में मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव हो रहे हैं. तो वहीं अब गुजरात में भी चुनाव को लेकर घोषणा कर दी गई है. आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर गुजरात में चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया है. बता दें कि, गुजरात में इस बार 2 चरण में वोटिंग होगी. 2 चरणों में मतदान किये जाये. पहला चरण के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को होगा तो वहीं दूसरे चरण के लिए वोट 5 दिसंबर को डाले जायेंगे.
वहीं, दोनों चरणों में होने वाले मतदान को लेकर परिणाम की घोषणा 8 दिसंबर को की जाएगी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, राज्य में कुल 4.9 करोड़ मतदाताओं द्वारा वोट डाले जायेंगे. इसके साथ ही जो कोई भी वोटर्स दिव्यांग होंगे उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही कहा कि, अगर चुनाव को लेकर किसी भी मतदाता, प्रत्याशी या किसी पार्टी को कोई भी शिकायत है तो वह उसकी जानकारी दे सकता है, जिसका समाधान किया जायेगा.
वहीं, कोरोना संक्रमितों के लिए कहा कि, जितने भी कोरोना संक्रमित है उन्हें घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने छठ महापर्व के दौरान मोरबी ब्रिज पर हुए घटना को लेकर गहरी संवेदना भी व्यक्त की. बता दें कि, कल ‘आप’ की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, उसका एलान किया जायेगा. अब देखने वाली बात होगी कि आगे और क्या कुछ मामले सामने आते हैं.