डेस्क रिपोर्ट : बिहार में उर्दू अनुवादकों और उर्दू कर्मियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. दरअसल, आज आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन सभी को नियुक्ति पत्र दे दिया है. नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी उर्दू अनुवादक और उर्दू कर्मी गदगद हो गए हैं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. बता दें कि, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, वित मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे.
वहीं, काफी लम्बे अरसे से उर्दू अनुवादकों और उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र का इन्तजार था. जिसके बाद आज वो दिन आ ही गया. जब नियुक्ति पत्र पाने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है. बता दें कि, नई सरकार के द्वारा करीब 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया गया था. जिन्हें अब उनके द्वारा पूरा किया जा रहा है. इतना ही नहीं, नियुक्ति पाने वालों द्वारा सरकार की काफी सराहना भी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य कर्मियों, उर्दू अनुवादकों और उर्दू कर्मियों को नियुक्ति मिलने के बाद अब बारी पुलिसकर्मियों की है. अब जल्द ही पुलिसकर्मियों को भी नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे. इसके लिए राजधानी पटना के गांधी मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की भी बात कही गई है. बता दें कि, इससे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था. जिसके बाद उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था, इसके साथ ही सरकार की जमकर तारीफ भी की थी.
