GOPALGANJ : खबर गोपालगंज से है जहां मतदाता अहले सुबह विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं और वोट डालने के लिए अपनी पारी का इंतजार जार रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि मतदान केंद्र पर एक युवक फोन लेकर मतदान करने पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर जमकर लताड़ लगायी. बता दें कि, उस युवक की पहचान आरजेडी उम्मीदवार के एजेंट गुड्डू कुमार के रूप में हुई है.
दरअसल, गुड्डू मतदान करने के लिए बूथ नंबर 121 पर फोन लेकर पहुंचा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे जमकर लताड़ा. इसके साथ ही इस दौरान युवक की पुलिस कर्मियों के साथ काफी तू-तू मैं-मैं भी हुई. काफी देर तक उनके बीच बहस हुई, जिसके बाद गुड्डू के फोन को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही युवक की जमकर फटकार लगायी. बता दें कि, गोपालगंज में 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 लाख 31 हजार 4 सौ 69 मतदाता करेंगे। मतदान के लिए 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे 8 मॉडल बूथ है.
वहीं, विभिन्न बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। फिलहाल, सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन के जरिये बूथ के चप्पे-चप्पे पर नजर भी रखी जा रही है. यह भी बता दें कि, गोपालगंज में राजद से प्रत्याशी मोहन कुमार गुप्ता को बनाया गया है तो वहीं, बीजेपी से उन्हें टक्कर देने के लिए विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी मैदान में उतरी हैं. वहीं, अब यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.