PATNA : मोकामा और गोपालगंज में कल उपचुनाव को लेकर वोटिंग होगी. कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाताओं द्वारा वोट डाले जायेंगे. कल होने वाली वोटिंग को लेकर दोनों ही जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट रहेगी. बता दें कि, कल ही शाम 6 बजे तक प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार थम गया. इस दौरान कई बड़े दिग्गज नेताओं ने अपना दम खम दिखाया अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए लोगों से वोट की अपील भी की. वहीं, कल वह समय है जब प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा. मोकामा और गोपालगंज में कल वोट डाले जायेंगे, जिसे लेकर आम लोग भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं.
बात करें गोपालगंज कि तो गोपालगंज में कल होने वाली वोटिंग और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पहले ही यूपी बिहार के बॉर्डर को सील कर दिया गया. इसके साथ ही यहां थावे, उचकागांव और गोपालगंज प्रखंड है, जहां वोट डाले जायेंगे. इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बालों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है. इतना ही नहीं मतदान केंद्रों पर ड्रोन के जरिये नजर भी रखी जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की करीब 16 कंपनियों को तैनात किया गया है. वहीं, मोकामा में भी कल होने वाली वोटिंग को लेकर टाइट व्यवस्था की गई है.
बता दें कि, मोकामा और गोपालगंज दोनों ही जगहों पर कांटे की टक्कर होने वाली है. मोकामा में दो बाहुबलियों के पत्नियों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी. एक तरफ राजद से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मैदान में हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी है. वहीं, गोपालगंज में राजद से प्रत्याशी मोहन कुमार गुप्ता को बनाया गया है तो वहीं, बीजेपी से उन्हें टक्कर देने के लिए विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी मैदान में उतरी हैं. वहीं, अब यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. बता दें कि, कल होने वाले मतदान के परिणाम की घोषणा 6 नवंबर को की जाएगी.