PATNA: पटना के घाटों पर छठ करने की सोच रहे हैं तो हो जाइए सावधान ! बिहार सरकार ने खतरनाक घाटों की सूची तैयार कर ली है। छठ महापर्व 2022 खतरनाक घाटों की सूची में पहला नंबर नारियल घाट का है।
इसके बाद जेपी सेतु पूर्वी घाट , बांस घाट , कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रु घाट, टी एन बनर्जी घाट, अंटा घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टेढ़ी घाट, गड़रिया घाट, नूरुद्दीन गंज घाट, भरहरवा घाट, महाराज घाट, काशी घाट, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज घाट जो किलाघाट के नाम से जाना जाता है।
पटना के यह 16 घाट खतरनाक घाटों की सूची में शामिल है ऐसे में छठ घाट के बजाय वैकल्पिक घाटों का इस्तेमाल तालाब का इस्तेमाल या फिर आप अपने छत पर लोक आस्था के महापर्व को मनाए ताकि सुरक्षित भगवान सूर्य की उपासना की जा सके।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट