PATNA: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर राजधानी पटना में तैयारियां जोर- शोर से शुरू हो गई है। वहीं पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक डूब गया।
जिसकी सूचना देने के बावजूद भी पुलिस और NDRF व SDRF की टीम मौके पर नही पहुँची। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हालांकि छठ पर्व को लेकर प्रशासन जहां गंगा घाटों की तैयारी में जुटा हुआ है वहीं गंगा घाट पर एक युवक डूब गया।
जिसके बावजूद भी प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। बताया जाता है कि मनीष नामक युवक भद्र घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूब गया है।
घंटो बाद पहुँची आलमगंज थाने की पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुँची थी लेकिन कुछ देर खोजबीन के बाद नदी थाना के तरफ चली गई, क्योंकि वहां भी किसी की डूबने की सूचना मिली थी।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट