PATNA CITY: फिल्मों और धारावाहिक को देख कर लोगों में गोल्डमैंन बनने का ट्रेंड चला हुआ है और लोग ज्यादा से ज्यादा सोने की ज्वेलरी की खरीदारी कर पहन रहे है । जिससे समाज में इनका दवदावा बना रहे और आर्थिक स्थिति से मजबूत माने जाए। वही पटना सिटी में धनतेरस और छोटी दीपावली के मौके पर लोग जहां सोने की ज्वेलरी और चांदी के सिक्के खरीद रहे है।
वहीं सोने के गहने पहनने का शौक रखने वाले कुछ लोग गोल्डमैन बनने के लिए आर्टिफिशियल ( सिटी गोल्ड ) के गहने पहन कर अपना शौक पूरा कर रहे है। गले में भरी भरकम गहने पहने और हाथो में बहुत सारे गहने लिए गोल्डमैन को देख कर लोग दंग है।
गोल्ड मैन बनने की चाहत रखने वाले पंकज मिश्रा का कहना है की सोने के कीमती गहने पहनना उनकी बस की बात नहीं है इसलिए धनतेरस पर अपनी हैसियत के अनुसार (सिटी गोल्ड ) आर्टिफिसियल गहने खरीद कर अपना शौक पूरा कर रहे है।
आर्टिफिसियल ज्वेलरी बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि सिटीगोल्ड सोने के गहने का सेम कॉपी है। इसे देख कर असली और नकली का पहचान करना मुश्किल है। आर्टिफिसियल गोल्ड पहन कर लोग फ्री होकर बाजारों में घूम रहे हैं।
वहीं गोल्ड बेचने वाले दुकानदार का कहना है की सोना कितना भी महंगा हो जाए पर लोग गहने खरीदेगे और पहनेगे ,पहले तो महिलाए को सोने के गहने पहनने का शौक था, अब पुरुषो में भी गोल्ड मैन बनने का टेंड चला हुआ है। इस बार धनतेरस चांदी के साथ – साथ सोने के गहने भी खरीद रहे है। सोने के गहने पहनने से उनकी आर्थिक स्थिति का पता चलता है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट