BANKA: बांका जिला के अमरपुर प्रखंड छेत्र के हसनपुर गांव के पूरब लरतम पोखर के समीप धान के खेत में एक युवक का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई । मृतक युवक की पहचान हसनपुर गांव के मु. छबि मियां के पुत्र मु. फैयाज (20 वर्ष )के रूप में किया गया है । सूचना मिलने पर दारोगा खुर्शीद आलम एवं चंचल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । जहां पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम का लिए बांका भेज दिया।
हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है । जिसकी पुलिस जांच कर रही है । जानकारी का अनुसार लरतम पोखर के समीप मृतक फैयाज का भी पोखर है । जिसमें मछली पालन करता था । मंगलवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे लरतम पोखर पर बकरी चराने गया था । वहीं पोखर के पश्चिम गंगापुर गढैल गांव निवासी कमलेश्वरी प्रसाद के धान के खेत में शव पड़ा देखा।
जिसपर बच्चों द्वारा शोर मचाने पर बहियार में मौजूद लोग तथा हसनपुर एवं डुमरामा गांव के लोग पहुंचे। जहां शव के पेट में गहरा निशान देखा। वहीं सूचना पाकर मृतक फैयाज के चाचा मु. फुचो सहित अन्य स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव का शिनाख्त किया। स्वजन ने बताया कि फैयाज गांव में कबाड़ी का दुकान चलता था।
बताया कि पांच दिन पूर्व शुक्रवार की संध्या करीब साढे आठ बजे फैयाज घर में खाना खा रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर काल आया। जिसपर वह खाना छोड़कर वह घर से बाहर निकल गया। जब काफी देर बाद घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किये तो मोबाइल स्वीच आफ आने लगा।
अनहोनी आशंका को देखते हुए फैयाज के पिता मु. छबि ने पुत्र के रहस्यमय ढंग से लापता होने की लिखित शिकायत थाना में किया। तथा घटना को लेकर डीआईजी से भी लिखित शिकायत गया। तब पुलिस सक्रिय होकर जांच शुरू किया। चर्चा है की फैयाज का गुलाली इस्लामपुर गांव की एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शुक्रवार की संध्या उसी महिला का फोन फैयाज के मोबाइल पर आया था ।इसके बाद वह घर से निकला था । उक्त महिला का पति फिलवक्त मुम्बई में बताया जा रहा है । पुलिस के भी जांच में भी शुक्रवार की संध्या उक्त महिला से मोबाइल पर बातचीत होने की पुष्टि हुई है । मृतक दो भाई एवं चार बहन है।शव का पहचान होने के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है । अमरपुर थाना के दरोगा पवन राम ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है ।घटना का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा ।
बांका से दीपक कुमार सिहं की रिपोर्ट