GIRIDIH: झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में ‘आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को बीडीओ संतोष प्रजापति व प्रमुख राजकुमार यादव के नेतृत्व में बरवाडीह पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सलैयाटिल्हा में शिविर लगाया गया।
वहीं प्रमुख राजकुमार यादव ने कहा कि दूर दराज से आए ग्रामीणों का जन समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया जा रहा है। यहां मौजूदा कर्मचारी बहुत आवेदनों द्वारा ऑन द स्पॉट काम किया जा रहा है।
इधर बीडीओ संतोष प्रजापति और सीओ असीम बाड़ा घूम-घूम कर लगाए गए हर स्टॉल में पहुंच कर जांच कर रहे हैं। सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया जा रहा है ।
जो भी समस्या से सबंधित मामला आता है ऑन द स्पॉट काम करने का कोशिश की जाए इसका निर्देश दिया गया। मौके पर तिसरी प्रमुख राजकुमार यादव उप प्रमुख बेजु मरांडी, पंचायत सेवक अमीर लाल बैठा, रोजगार सेवक संजीवन कुमार, बिएफटी सुनील यादव,बीपीओ राजकुमार हेमब्रॉम , मुखिया डोमिलाल महत्ता उपस्थित थे।
गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्णवाल की रिपोर्ट