PATNA: बिहार में डेंगू की रफ्तार बढ़ाने में बिहार सरकार का महत्वपूर्ण योगदान है। समय से फागिंग का ना होना , नदी- नाले की उड़ाही के बाद खुला छोड़ देना , बरसात में पानी जमा होने पर किरासन तेल का छिड़काव नहीं होना, डेंगू को प्रबल बनाता है , नतीजन, रिकॉर्ड तोड मरीजों का मिलना ! नीतीश कुमार जी पीएम बनने के धुन में इतने मस्त हैं कि बिहार के बारे में सोचना छोड़ चुके है । ऐसा कहना है प्रो (डॉ) विनीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, लोजपा ( रामविलास ) का ।
प्रोफेसर विनीत आगे कहते है की ‘ सरकारी अस्पतालों से खबर आ रही है कि करोना की तरह डेंगू में भी बिस्तर की भारी कमी , पर्याप्त संख्या में डॉक्टर का ना होना, प्लेटलेट्स की कमी पाई जा रही है । मजबूरन, मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है जहां उनका शोषण किया जा रहा है । ‘
उन्होंने , माननीय नीतीश कुमार जी को सलाह देते हुए कहा कि ‘ अगर आपको और आला अधिकारियों को डेंगू कंट्रोल करने की समझ में कमी है तो लोक जनशक्ति पार्टी, रामविलास का विजन डॉक्यूमेंट ‘ बिहार फर्स्ट – बिहारी फर्स्ट ‘ को पढ़े जिसमे विस्तार से डेंगू निवारण के उपायों के बारे बताया गया है ।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट