BHAGALPUR: भागलपुर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर सदर अस्पताल में लगे जेपी की प्रतिमा पर संपूर्ण क्रांति संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
वही जेपी के विचारों एवं उनके द्वारा किए गए संघर्ष को लेकर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखते हुए बताया कि जेपी के द्वारा किए गए कार्यों को आम लोगों को अपनाने की जरूरत है।
जिससे देश और समाज का विकास किया जा सके और जेपी के रास्ते पर चलकर देश को मजबूत बनाने की अपील लोगों से की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में समिति से जुड़े लोगों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।
भागलपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट