PATNA: निगम के निवर्तमान पार्षद आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया।
इन लोगों की मांग है कि हाई कोर्ट के द्वारा चुनाव पर रोक लगा दिए जाने के बाद पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में सफाई कार्य कराने को लेकर विशेषाधिकार दिया जाए।
वही चुनाव के पहले सभी वार्ड के सफाई कर्मचारियों का नगर निगम के द्वारा तबादला कर दिया गया है। जिसको लेकर पार्षदों ने मांग की है कि पुराने सफाई कर्मियों को उनके पुराने वार्ड में फिर से काम पर लगाया जाए।
जिससे सफाई का काम सुचारू रूप से चल सके। इन लोगों का कहना है कि नए सफाई कर्मियों को वार्ड की पहचान ठीक से नहीं है। जिसके कारण सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
वही नगर आयुक्त ने साफ तौर पर कहा है कि नगर विकास विभाग के द्वारा चुनाव के पहले सभी का ट्रांसफर करने का आदेश आया था। उसी आलोक में ट्रांसफर किया गया है और जब तक फिर से कोई नया आदेश नहीं आता व्यवस्था वैसे ही चलती रहेगी।
रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर