PATNA: पटना हाई कोर्ट के फैसले को लेकर चुनाव पर लगी रोक अब पूरी तरह राजनीति रंग ले चूका है। सरकार ने भी अपनी तरफ से बयानों की झड़ी लगा दी है । वही महागठबंधन दलों के प्रवक्ता एक दूसरे पर चुनावी रोक को लेकर निशाना साधने में लगे है।
भाजपा की तरफ से दिए गए बयान के मुताबिक सरकार की नाकामी है वही सरकार की सहयोगी पार्टी भाकपा माले की तरफ से इसे भाजपा की साजिश करार दिया जा रहा है। भाकपा माले ने भाजपा से पूछा – नगर विकास आपके पास था फिर आप सवाल किससे कर रहे हैं? 2012 और 2017 में जबकि इसी आधार पर चुनाव हो चुके हैं।
कामरेड कुणाल की माने तो सत्ता से बेदखली के बाद भाजपा बौखलाहट में है। पटना हाई कोर्ट का फैसला भाजपाइयों की साजिश का शिकार हुआ।आरक्षण पर अड़ंगा लगाने वाली भाजपा अब अतिपिछड़ी जातियों से प्रेम का ढोंग न करे। इस भाजपाई साज़िश का भाकपा-माले 8 अक्टूबर को करेगा राज्यव्यापी विरोध।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट
