PATNA: बिहार सरकार के नए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया।
विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और किसानों को धन्यवाद दिया।
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने अपने विभाग के कर्मचारियों पदाधिकारियों पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि हम सब मिलकर बिहार के किसानों को उचाई तक ले जाएंगे।
बिहार की बनावट और जलवायु परिवर्तन दोनों चैलेंजिंग है। हम बेहतर काम करेंगे ये वादा है। पत्रकारों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के बारे में नेगेटिव न दिखाए।
बिहार के लोगों को जो परेशानी होगी उन्हें हम हमारे विभाग के अधिकारी के संग मिलकर दूर करेंगे। पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा अफसरों पर लगाये गए आरोप पर कहा कानून उनको दंडित करेगी।
अब हमलोग नए सिरे से काम करेंगे । गड़बड़ियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। विभाग की समीक्षा करेंगे। गड़बड़ियों को दूर करेंगे । करीब 9 हजार के आसपास नौकरियां हमारा विभाग देगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट