GIRIDIH: दुर्गा पूजा को देखते हुए तिसरी प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में एसडीपीओ एंव एसडीएम के द्वारा फ्लैक मार्च निकाला गया। एस डीएम धीरेंद्र कुमार ने कहा पत्रकार के माध्यम से दुर्गा पूजा को लेकर सभी प्रखण्ड वासियो को शुभकामनाएं देता हूँ और कहा यदि कोई व्यक्ति अप्रिय घटना के बारे में सोचता हैं तो वेसे लोंगो के लिए संदेश है पुलिस बक्शने के काम नही करेगी।
सभी प्रखण्ड वासियो से अपील है कि दुर्गा पूजा शांति पूर्ण से मनावे और एस डीपीओ मुकेश महतो ने तिसरी प्रखण्ड वासियों को दुर्गा पूजा को लेकर शुभकामनाएं देते हुवे कहा अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर फ्लैक मार्च किया जा रहा है।
सभी लोंगो से अपील है शांति तरीके से पूजा को मनावे और कहा शोशल मीडिया पर हमलोग का पहली नजर रहेगा गलत अफवाह फैलाने वालोँ को बख्शा नहीं जाएगा और कहा पत्रकार के माध्यम से में बताना चाहता हूँ की कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नही करें की किसी धर्म वालों को क्षति पहुंचे या आघात लगे।
सभी पंडालो मे सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। ड्रॉन कैमरा के माध्यम से नजर रखा जाएगा और गलत करने वालों को बख्शा नही जाएगा। हमारे पुलिस प्रशासन विभिन्न जगहो पर सीविल ड्रेस मे भी रहने का काम करेंगे। इस मौक़े पर बीडीओ संतोष प्रजापति, थाना प्रभारी पिकु प्रसाद, सीओ आसीम बाड़ा, अभीमन्यू कुमार सहित कई पुलिस जवान मौजुद थे।
गिरिडीह तिसरी से रिपोर्टर मनोज लाल बर्नावाल की रिपोर्ट