PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर भाजपा बिहार के हवाले से आ रही है जहां एक बार फिर अमित शाह बिहार का दौरा करेंगे। इस बार जेपी की जयंती के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे है। सारी तैयारियों के बीच 11 अक्टूबर को जय प्रकाश नारायण की जंयती के मौेके पर सिताव दियारा के लाला टोला में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सारण में किसानों की एक सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह 20 दिनों के भीतर दूसरा दौरा होगा। आपको एक बार फिर से बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर आ रहे है। उसके बाद अमित शाह छपरा पहुंचेंगे। जहां किसानों को भी संबोधित करेंगे।
सीमांचल के बाद अब सारण में अमित शाह के गरजने की पूरी संभावना है। नए भारत की तस्वीर लेकर 20 दिन के बाद अमित शाह बिहार आ रहे हैं। बिहार भाजपा के साथ साथ विपक्ष भी उनके कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए है। सरकार से अलग होने के बाद सीमांचल में अमित शाह ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया था। इस बार उनके आने पर राजनीति में बयान बाजी भी तेज होने की पूरी संभावना है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
