PATNA: पटना में एक बाऱ फिर महिला के गले की सोने की चैन लूटने में अपराधी कामयाब रहे। घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र की है। मौर्या पथ में बच्चे को स्कूल छोड़ कर घर लौट रही महिला के साथ हादसा हुआ।
बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का पीछा किया और पास जाकर झप्पटामारकर चैन गले से छीन ली। मंगलवार की सुबह सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। चैन छीनतई की घटना में महिला सड़क पर गिर गई और उसके हाथ की एक उंगली में गंभीर चोट भी आई है।
घायल महिला का नाम ज्योति कुमारी है जो नंदन पुरी कॉलोनी की निवासी है। घटना के बाद पीड़ित महिला ने राजीव नगर थाने की पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद राजीव नगर थाने की पुलिस घटना की जगह पहुंच कर वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
आपको बता दे कि पटना आज अपराधियों का कहर राजधानी पटना पर उस वक्त भी टूट पड़ा जब दिन दहाड़े अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक से 6 लाख रूपये निकाल कर घर लौट रहा था। लूट की घटना से पटना पुलिस अपराधियों की तालास कर रही है। वही छीनतई की घटना पटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट