GIRIDIH: भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का शिलान्यास किया।भाजपा दल के नेता सह धनवार क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी ने सी एम आई के जमीन पर नारियल फोड़ कर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का शिलान्यास किया।
इस बाबत उन्होंने हेमंत सरकार को निसाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार अब अति करने लगी है। लोग अगर प्रधानमंत्री आवास हो या घर बंनाने के लिए नदी नाला से बालू ले जा रहे हैं, तो पुलिस उसको भी पकड़ कर जेल में डाल दे रही है। अगर कोई ढिबरा चुन कर जिवकोपर्जन करता है तो फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी परेशान करते हैं।
जो वन क्षेत्र से बाहर भी ढिबरा चुनता है उसको भी पकड़ा जाता है। ऐसे में लोग क्या करें । अगर सरकार का यही रवैया रहा तो में पूरे जनता के साथ पैसा और ट्रैक्टर ले कर थाना जाउंगा। थानेदार से घर बनाने के लिए बालू मांगेंगे। इसमें दो ही रास्ता है या तो लोगों को बालू उपलब्ध कराइये। लीगल तरीके बालू मुहैय्या कराईये। यदि हमरी चेतावनी को नजर अंदाज किया तो दुर्गा पूजा के बाद आंदोलन तेज होगा।
आज इंस्पेक्टर को बुला कर भाजपा विधायक बाबू लाल मराण्डी ने कहा कि आप ऊपर तक मेरी आवाज को बता देना।दूसरी और अगर कोई लोग फॉरेस्ट से बाहर ढिबरा चुनता है तो उसका घर जा कर छापा मरता है और पकड़ कर जेल में डाल देता है। ढिबरा तो जंगल के बाहर भी तो निकलता है। दूसरी बात करें तो बलहारा से पिहरा तक और गद्दर में पावर ग्रेड बन रहा है उसको भी फॉरेस्ट विभाग ने अर्चन लगा रखा है।
अगर लोगों का घर गांव जंगल मे है तो सड़क बनेगा ही। दुर्गा पूजा के बाद अगर फॉरेस्ट वाला हरकत करना बंद नहीं करेगा तो तिसरी गांवा धनवार में फॉरेस्ट वालों को घुसना बंद कर देंगे। अगर नहीं माने तो आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इसमे अगर जेल भी जाना पड़े तो जेल जाने के लिए तैयार हैं।
गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोर्ट.