PATNA: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां बिहार पुलिस के एक कांस्टेबल का अपहरण कर लिया गया है। बोलेरो सवार अपराधियों ने कॉन्स्टेबल शशि भूषण सिंह का रूपसपुर थाना क्षेत्र से अगवा किया है। महुआ बाग इलाके से अपहरण करने वाले शशि भूषण को फौलो कर रहे थे।
सुबह 7:00 से 9:00 के बीच यह अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है। अपहरण के बाद परिजनों में खलबली मची हुई है । शशि भूषण सिंह पहले बिहार एसटीएफ ने भी तैनात रहे है। बोलेरो सवार अपराधियों ने बिहार पुलिस के जवान का अपहरण किया है । स्थानीय लोगों की माने तो बोलेरो में कोई नंबर नहीं था।
वही थाने में पीड़ित परिवार के लोगों की माने तो कल 7:00 सुबह वह घर से निकले थे। अभी तक घर नहीं पहुंचे है। बगल में ही कॉन्स्टेबल शशि भूषण सिंह का अपना मकान भी बन रहा है, जहां साइट पर बालू गिराने गए थे।
जो उन्होंने जाने से पहले घर में बताया था। उसके बाद से ना घर लौटे हैं ना कोई अता पता ठिकाना कुछ भी नहीं पता चल रहा है। मोबाईल स्विच ऑफ बता रहा है। पीड़िता मंजू कुमारी ने ये पूरी जानकारी रो-रो कर दी।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट