BHGALPUR: मुंगेर जिले के अंबा झाझा में एक सम्रांत किसान के परिवार में जन्म लेने वाले डॉ रवींद्र कुमार रवि की स्कूली शिक्षा देश के जाने – माने प्रतिष्ठित संस्थान केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में संपन्न कर , उच्च शिक्षा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से पीएचईडी की उपाधि प्राप्त कर बतौर राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर रहे।
इनकी राजनीतिक सफर टीएनबी से प्रारंभ कर कॉलेज अध्यक्ष, पीजी अध्यक्ष, विश्ववियालय अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह कर छात्रहित के लिए अनेकों कार्य किए। ये एनएसयूआई यूथ कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों कार्यक्रम में जैसे – मेरी आवाज, लीड योर कैंपस , कम्यूनिटि रिपोर्टर से जुड़े। एनएसयूआई सेंट्रल ईलेक्सन ऑथोरिटी में डीआरो, जेडआरओ, पीआरओ के साथ ही साथ आईवायसी में एआरओ, डीआरओ, एलआरओ, की भूमिका में रहे । एनएसयूआई युथ कांग्रेस के प्रदेश के कई सांगठनिक पदों को सुशोभित करने का काम किए साथ ही महाराष्ट्र के बर्धा में दर्जनों कार्यक्रम में भाग लिए।
मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एनआरसी, एनपीआर, किसान आंदोलन के दौरान जेल भरो आंदोलन में बिहार, यूपी, हरियाणा, दिल्ली में गिरफ्तार हुए ओर जेल में रहे। इसके बाद इनकी भूमिका कांग्रेस में AICC के DRO की भूमिका जम्मू-कश्मीर एव झारखंड में रही। इनकी मेहनत ,लगन और समर्पण को देख कर कांग्रेस नेतृत्व ने झाझा विधानसभा से प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित हुए। इसके लिए बिहार के कांग्रेस नेताओं को एवं देश के राष्ट्रीय नेतृत्व को आभार व्यक्त किया है।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट