PATNA: प्रदेश भाजपा के महामंत्री और दीघा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया ने राज्य में सत्तासीन दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सच कभी नहीं छुपता। शिवानंद तिवारी का बयान कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी को सौंप कर आश्रम खोल लें, यह उनका व्यक्तिगत बयान नहीं, बल्कि राजद की सोच को उजागर करता है। इसी को कहा जाता है, ‘चौबे गये छब्बे बनने, दुब्बे बनकर लौटे’।
विधायक संजीव चौरसिया ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि नीतीश कुमार कहां, तो प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी भी खिसकती जा रही है। मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वालों का यही हश्र होता है। भाजपा विधायक संजीव चौरसिया चौरसिया ने कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ दलों के बीच मतलब की यारी है। कोई प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है, तो कोई मुख्यमंत्री बनने का। इनके एजेंडे में जनसेवा है ही नहीं।
भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि शिवानंद तिवारी का बयान एक संकेत है कि राजद अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की कवायद शुरू कर चुका है। अभी राजद के एक नेता ने आवाज उठाई है, यह आवाज अभी और तेज होगी। नीतीश कुमार को जल्दी ही जदयू को राजद में विलय कर राजनीति से संन्यास लेने को विवश होना पड़ेगा। जनता को भी इसका आभास हो चुका है। ये जो पब्लिक है सब जानती है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट