SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज. प्रखंड के तिलकपुर पंचायत के ग्राम कचहरी में प्रखंड स्तरीय सरपंच की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सरपंच प्रखंड अध्यक्ष बिमल किशौर ने की। बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप में जिला सरपंच अध्यक्ष आशुतोष कुमार आशीष , जिला महामंत्री जितेंद्र मंडल जिला संयोजक नीलकिशुभ चक्रवर्ती , जिला सलाहकार तरुण राय जिला प्रभारी दीपक सिन्हा थे।
बैठक में प्रखंड के तमाम सरपंचों के बिच मुख्य अतिथि के द्वारा सरकार के द्वारा सौतेला व्यवहार करने पर संगठन को मजबूत करते हुये कहा कि 22 सितंबर को पटना महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी। जिसमें सरकार के द्वारा सौतेला व्यवहार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही गई।
इस दौरान जिला सरपंच अध्यक्ष आशुतोष कुमार आशिष एंव सरपंच प्रखंड अध्यक्ष बिमल किशौर यादव ने मीडिया को बताया कि सभी ग्राम कचहरी में सीसीटीवी कैमरा लगाने एंव पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एंव बेतन भत्ता मे बढोत्तरी कि मांग को लेकर 22 सितंबर 2022 को पटना में पुरे बिहार के सरपंच संघ कि बैठक होगी।
जो सरकार के सोतेला व्यवहार करने पर संगठन को मजबूत करते हुये बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार से लडाई लड़ने की बात कही। जिससे हम लोगों को वाजिब हक व अधिकार मिल सके। इस दौरान सरपंच संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष उदित नारायण मंडल, करहरीया पंचायत के सरपंच महेंद्र शर्मा, गनगनियां पंचायत के सरपंच विजय दास, धांधीबेलारी के सरपंच सुजाता देवी, नवादा पंचायत के सरपंच ममता देवी, नयागांव पंचायत के सरपंच बरुण कुमार सहित इत्यादि सरपंच मौजूद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट