PATNA: बेगूसराय कांड के बाद सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। भारतीय जन परिवार पार्टी के नेता पृथ्वी कुमार माली ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पृथ्वी कुमार माली ने कहा है कि इस मामले में सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सिर्फ खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर जंगलराज की वापसी हो गई है। पृथ्वी कुमार का कहना है कि इस मामले में लीपापोती हो रही है। इस मामले से जुड़े सही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ऐसा लगता है की बिहार एक बार फिर 90 के दशक में जा रहा है। जब कोई सुरक्षित महसूस नहीं किया करता था और गुंडों का राज हुआ करता था। लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। एक बार फिर ऐसा ही माहौल बनाने की कोशिश हो रही है।
बेगूसराय कांड मामले को लेकर भारतीय जन परिवार पार्टी ने सरकार से मृतक के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा। सरकारी नौकरी और आवास देने की मांग की है। साथ ही घायलों को 10 लाख रुपए मुआवजा और बेगूसराय के एसपी को सस्पेंड करने की बात कही है।
पृथ्वी कुमार माली ने बताया कि सरकार में जंगलराज इस तरह हावी है कि समस्तीपुर में माली समाज के युवक की हत्या मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है। सरकार अगर जल्द से जल्द इस मामले में पीड़ितों की मदद नहीं करती है तो इसके खिलाफ सड़क पर उतरने का काम किया जाएगा ।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
