PATNA: बिहार में अपराधी पूरी तरह हाईटेक होकर जब चाहे तब धमकाने लगे हैं। यहां हाईटेक का मतलब रोबोकॉल से है। ताजा मामला राजधानी पटना के कोचिंग संस्थान विजन क्लासेंस के एमडी कन्हैया सिंह से जुड़ी है जिन्हें अपराधयिों ने रबोकॉल के माध्यम से गोली मारने की धमकी दी है। इस संबंध मेें एमडी कन्हैया सिंह ने बताया कि मुझे दो अलग-अलग नंबरों से बुधवार की देर रात कॉल आया।
कॉल करने वाला शख्स कहने लगा कि “तुम विजन क्लासेस के एमडी बोल रहे हो न…बहुत उड़ रहे हो..आफिस में आकर गोली मारेंगे। कोई कुछ नहीं बोलेगा। तुम हमारे बॉस के बारे मेें बहुत बोलते हो न, अब इसका खामियाजा भी तुम्हे भुगतना होगा।” एमडी ने बताया कि जब मैंने पूछा कि कौन से बॉस किस बात पर मारने की धमकी दे रहे हो, तो वह कंस्ट्रक्शन कंपनी के बास के बारे में बोलने लगा।
वीआईपी नंबर से किया फोन
दरअसल जिस नंबर स ेधमकी दी गई है। वह वीआईपी नंबर है। इन दोनों नंबरों से आठ से दस बार कॉल किया गया है। मामला दर्ज होते ही कोतवाली थाने की पुलिस इन नबरों के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है। वहां, तकनीकि सेल को भी इस बारे में लगा दिया गया है।
पहले भी आय़ा है फोन
कोचिंग संचालक ने बताय कि दो दिन पहले भी रात को इन्ही नबंरो से कॉल आया था। उस वक्त उन्होंने फर्जी कॉल समझ कर टाल दिया। लेकिन जब लगातार इन दोनों नंबरों से कॉल आने लगा तो अंततः बुधवार को कॉल रिसीव किया। धमकी दने वाला शख्स गंदी गंदी गालियां दे रहा था। यही नहीं वह बार बार कर रहा था कि बहुत उड़ रहे हो…मारे जाओगे।
क्या है रोबोकॉल
मिली जानकारी के मुताबिक रोबोकॉल नंबर एक तरह का इंटरनेट कॉलिंग नबंर है। जिससे साईबिर शाति लोगों को ठगने के लिए उपयोग करते हैं, वहीं इसका उपयोग किसी को धमकाने या फिर धोखाधड़ी करने क लिए भी इस्तमाल किया जाता है कि रोबोकॉल से किसी वीआईपी नबंर को क्लीन कर उसका उपयोग किया जाता है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट