PATNA: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री सैयद शाहनबाज हुसैन बेगुसराय गोलीकांड के घायलों से मिले। कल देर शाम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने अस्पताल में भर्ती बेगुसराय गोलीकांड के घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की और डॉक्टरों से मिलकर ईलाज की जानकारी ली।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जख्मी हुए लोगों में से दो की हालत गंभीर है। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अपराधियों में सरकार और प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है, जो सबसे बड़ी चिंता की बात है।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने बेगुसराय के सदर अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती
गोलीकांड में जख्मी हुए लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें हौसला दिया और कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से ईलाज में कोई कोताही होगी तो बीजेपी इस पर नजर रखेगी और पीड़ित परिवारों की मदद करेगी।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट