GIRIDIH: एक तरफ भारत सरकार व राज्य सरकार गरीबों के भूखें नहीं रहने के लिए महीने में दो बार राशन दे रही हैं वहीं दूसरी तरफ डीलर के द्वारा फ्री राशन को या यूं कहें कि सरकार की योजनाओं का घपला करने से बाज नहीं आ रहे हैॆं।
जब खाद्य आपूर्ति विभाग को सूचना दिया जाता है तो कहते हैं आवेदन मिलने के बाद जांच किया जाएगा और शिकायत पर चुप्पी साध लिया जाता है।
हम बात कर रहे हैं कि गिरिडीह जिले के अन्तर्गत आने वाले देवरी प्रखण्ड के तपसीडीह गावँ का वहां के ग्रामीणों ने बताया डीलर राम आयोध्या चौधरी के द्वारा महीने में सिर्फ एक बार ही अनाज दिया जा रहा है। फ्री का राशन गायब कर दिया जा रहा है और अगस्त महीने का अनाज दे रहा है।
राशन कॉर्ड में सितम्बर महीने का पर्चा भर दिया जा रहा है। जब इस मामले में पी डी एस दुकानदार से बात करने का प्रयास किया गया तो ब्यान देने से साफ इंकार कर दिया जाता है।
गिरिडीह देवरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोर्ट