PATNA: आज राजधानी पटना के बिहार तकनीकी सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने सीधे तौर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी मांगे हैं कि काउंसलिंग लिस्ट नियम के अनुसार जारी की जाए।
छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि 60% अनारक्षित तथा 40% आरक्षित सीटों को ध्यान में रखते हुए मेधा सूची प्रकाशित की जाए। मेधा सूचि के बाद मेधावी छात्रों को विभाग आवंटित किया जाए।
सरकार ने 40% आरक्षित सीटों में प्राइवेट कॉलेज को भी जगह दी है। जिसके बाद प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी गई है। तो 40% आरक्षण को भी बढ़ाया जाए। हर स्तर पर फर्जी अभ्यर्थियों की जांच कर उनको बहाली से बाहर करते हुए फर्जी सूची जारी कर फर्जी अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
पटना से विशाल भारद्बाज की रिपोर्ट