SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के अब्जुगंज में सभापति उम्मीदवार के चुनाव को लेकर समाजिक संगठन एंव शहर के गणमान्य लोगों के साथ समुहिक बैठक की गई।
इस बैठक मे सर्वसम्मति से सभापति उम्मीदवार महेश प्रसाद गुप्ता को चुनते हुये बधाई दिये।इस दौरान सभापति उम्मीदवार महेश प्रसाद गुप्ता ने मिडिया को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में जल जमाव, सडक निर्माण, सरकार कि योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों को नहीं मिल पाया हैं।
इसी मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरे से जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके। साथ ही अब्जुगंज के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राकेश साह एंव समाजसेवी चन्द्रशेखर प्रसाद साह सहित अन्य लोगों ने सर्मथन देते हुये कहा कि महेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र का विकास होगा।
समाज का विकास शुरू से करते आ रहे है। इसलिये सभी लोगों ने मिलकर महेश प्रसाद गुप्ता को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। इस दौरान अब्जुगंज कुटिदार संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार साह, कुटिदार संघ के सचिव मनीष कुमार, वीरेंद्र साह, अनिल साह, नूतन साह, जयंत कुमार चुन्ना, मोहन साह, शुभम कुमार, राजीव साह, दीपक कुमार , संजय साह, शंभू साह, मोहम्मद मुक्कार चौधरी, मोहम्मद अब्बास , मोहम्मद सली अहमद , मोहम्मद चूल्हो, मोहम्मद इलियास , बाल्मीकि पंडित, अनिल पंडित , नरेश पंडित, नरेश राम सहित सैकड़ों इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट