PATNA: इंवेंटर्स का जेईई एडवांस 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आईआईटी द्वारा आयोजित जेईई एडवांस 2022 परीक्षा का परिणाम 11 Sept को आया है।
इंवेंटर्स में पढ़ रहे छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लगभग 22 बच्चों ने जेईई एडवांस 2022 क्वालीफाई किया है। विनर कैंपस में रह रहे अधिकांश विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
KVPY के बिहार झारखंड टॉपर रहे एवं जेईई मेंस में 99.88 परसेंटाइल लाने वाले अनीश कुमार ने ऑल इंडिया रैंकिंग( AIR ) 2173 एवं कैटेगरी रैंक 344 लाकर संस्थान का नाम रौशन किया है।
इसके साथ ही कुमार सत्यम ऑल इंडिया रैंकिंग( AIR ) 5007 , केैटेगरी रैंक 966 लाकर शानदार प्रदर्शन किया है। सनोज ने ऑल इंडिया रैंकिंग( AIR ) 5523 कैटेगरी रैंक 1088 हासिल किया।
अगले साल के लिए विनर कैंपस में रह रहे बच्चे जेईई एडवांस 2023 के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और इससे भी बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है। इंवेंटर्स में 12वीं पास बच्चों का नया बैच 15 सितंबर से शुरू हो रहा है।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट