PATNA: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति संकलिप्त हैं।
प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्म जयंती दिवस 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ’सेवा पखवारा’ के रूप में मनाएगी।
पटना प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों एवं कार्यक्रम में सेवा एवं गरीब कल्याण सर्वाेच्च प्राथमिकता को देश के लोगों ने न केवल अनुभव किया है बल्कि समाज के सभी वर्गों में व्यापक जनसमर्थन भी प्राप्त हुआ है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट