PATNA: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद बिहार एवं झारखंड की अग्रणी संस्थान गोल इंस्टीट्यूट द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने कहा कि इस वर्ष हमारे संस्थान का रिजल्ट बहुत ही अच्छा आया है। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष ज्यादा अधिक छात्रों का चयन नीट में हुआ है।
टॉप टेन मेडिकल कॉलेजों में भी हमारे गोल संस्थान से पिछले वर्षों की तुलना में अधिक छात्रों का नामांकन होने की संभावना है। विपिन सिंह ने कहा कि आज के समय में कोचिंग संस्थानों के रिजल्ट में पारदर्शिता की समस्या देखी जाती है। हमारी संस्थान शुरुआती दौर से ही रिजल्ट के मामले में पारदर्शिता बनाए रखा है।
शायद यही कारण है कि हमारी संस्थान बिहार एवं झारखंड ही नहीं बल्कि संपूर्ण पूर्वी भारत के छात्रों एवं अभिभावकों के विश्वास को जीतने एवं उसे कायम रखने में सफलता पाई है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में हमारे संस्थान के रिजल्ट की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए हम लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया है। जिससे हमारे संस्थान के टॉप रैंकर्स की उपस्थिति के साथ हमारे सफल छात्रों के लिए हम लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है।
जिसमें हमारे संस्थान के टॉपर की उपस्थिति के साथ हमारे सफल छात्रों की सूची जारी की जा रही है । विपिन सिंह ने कहा कि हमारी संस्थान पिछले 25 वर्षों में एक भी ऐसे छात्र के रिजल्ट का दावा नहीं किया गया है जो गोल इंस्टीट्यूट से ना हो । विपिन सिंह ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी संस्थान बीच में सफल छात्रों के लिए कॉलेज चयन एवं काउंसलिंग से संबंधित दिशा-निर्देश के लिए 11 सितंबर रविवार को बीआईए इंडस्ट्रियल हाउस, सिंहा लाइब्रेरी रोड, पटना में काउन्सेलिंग सपोर्ट सेमिनार का आयोजन करने जा रही है।
जिसमें कोई भी नीट के सफल छात्र सम्मिलित होकर दिशा निर्देश ले सकेंगे। गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि इस वर्ष गोल इंस्टीट्यूट से 6156 छात्र क्वालीफाई किए हैं। जिनमें से 712 छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की संभावना है। इस वर्ष हमारे 11 छात्रों ने 680 या उससे अधिक मार्ग लाकर संस्थान को गौरवान्वित किया है।
686 मार्च के साथ ऑल इंडिया कैटेगरी में 90 वा रैंक प्राप्त धर्मवीर कुमार ने गोल संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि गोल विलेज का कंपटीशन है। गोल संस्थान के शिक्षकों का शिक्षण एवं पर्सनल केयर के कारण ही मैं टॉपर बनने तक का सफर तय किया।
आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोल के नीट टापर्स धर्मवीर कुमार यादव, विपुल कुमार, पुष्पम सुमन, सत्यजीत कुमार, रौनीत बरन, प्रिया कुमारी, सलोनी प्रकाश, आकाश कुमार के अलावा कई छात्र उपस्थित थे। गोल संस्थान के आनंद वत्स ने कहा कि हमारी संस्थान अगले वर्ष की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 100% तक की स्कॉलरशिप के साथ सभी जरूरी सुविधाएं दे रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट