द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना महामारी के बीच सपा नेता मुलायम सिंह यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. यहां उनका इलाज जारी है. एसपी के वरिष्ठ नेता को पेट में दर्द की शिकायत थी.
वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव को पेट और यूरीन संबंधी दिक्कतों की वजह से चार दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ गई थी. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उन्हें रखने के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति बेहतर बताकर डिस्चार्ज कर दिया था.
वहीं डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें पेट और यूरीन संबंधी परेशानियां हैं. कोलोनोस्कोपी के बाद उनकी सेहत बेहतर हुई थी और शनिवार को वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर ले जाए गए थे, लेकिन रविवार देर रात उनकी तबियत फिर बिगड़ने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.