PATNA: अभी-अभी सीएम नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे। जदयू कार्यालय में 3 दिनों तक राज्य कार्यकारिणी की राष्ट्रीय परिषद एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। बैठक के ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरीक्षण करने जदयू कार्यालय पहुंचे।
जहां उन्होंने जदयू नेताओं से मुलाकात की। जेडीयू कार्यालय भ्रमण किया। पार्टी कार्यालाय में आए कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक की तैयारियों को देखने आए हैं। कल से 2 दिनों तक यही बैठक में शामिल रहेंगे।
इस बीच नेताओं से मुलाकात के साथ सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बीच बीच में मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने संवाददाताओं के पूछे गए सवाल का जबाब भी दिया। भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि महंगाई कितनी बढ़ गई है।
सभी लोग देख रहे हैं और सभी जानते हैं। हम कुछ बोलना नहीं चाहते। वहीं 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर कुछ कहने से बचते नजर आए। सीएम ने बार बार कहा कि महंगाई बढ़ी है ध्यान दीजिए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट