PATNA: देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। मुंबई से लेकर पटना तक गणपति बप्पा की पूजा बड़े ही धूम धाम से की जा रही है। इसी कड़ी मेें आज अंशुल होम्स प्रांगण में अंशुल होम गणेश उत्सव का आयोजन किया गया।
पूरे भक्ति भाव से आयोजित इस कार्यक्रम में अंशुल होम्स परिवार के साथ पटना के गणमान्य लोगों ने पूजा अर्चना की। पूरे विधि विधान से भगवान गणेश की बंदना की गई। ऐसा लग रहा था मानों मुंबई के लालबाग के राजा पटना पधारे है।
आपको बताते चलें कि अंशुल होम्स गत 6 वर्षों से अंशुल होम्स गणेश उत्सव मनाते आ रहे हैं। इस वर्ष भी अंशुल होम्स के द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से आयोजन किया गया। पूजा पाठ के साथ ढोल नगाड़े की खास व्यवस्था के बीच संध्या आरती शाम 7:00 बजे से की गई जिसमें अंशुल होम्स की पूरी टीम, पूरे परिवार के साथ कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहें।
इस अवसर पर अंशुल होम्स के सीएमडी राहुल कुमार ने कहा कि अंशुल होम्स बिहार में महाराष्ट्र के तर्ज पर गत 6 वर्षों से गणेश पूजा मनाते आ रहे हैं। इस साल गणपति बप्पा से प्रार्थना है कि पूरे बिहार वासियों को सुख समृद्धि स्वास्थ्य प्रदान करें। इस कार्यक्रम में अंशुल होम्स के एमडी विनोद कुमार सिंह, फाइनेंस हेड भावना सिंह समेत राजेश मिश्रा एवं संदेश कुमार मौजूद रहे।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट