SULTANGANJ: भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य मार्ग बिसौनी पावर हाउस के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान बिसौनी पावर हाउस निवासी मुकेश पासवान के पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है। स्वजनों ने बताया कि मृतक अपनी माता के साथ चावल लाने के लिए दुकान गया हुआ था और वापस लौटने के क्रम में सुल्तानगंज की ओर से आ रही तेज गति से ट्रैक्टर ने मासूम को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी ।
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन वह पूरी तरह असफल रहा। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर तारापुर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग करीब 2 घंटा जाम कर दिया सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ट्रैक्टर ट्रैक्टर चालक को अपने हिरासत में ले लिया।
ग्रामीण अपने मांग को लेकर अड़े रहे। सड़क जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मुआवजा राशि देने की बात कही गई है।
जाम को हटाते हुए स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। दुर्घटना के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट