PATNA – इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने डीएसपी बीके राउत के ठिकानों पर छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार निगरानी ब्यूरो डीएसपी के बोधगया स्थित ऑफिस और पटना के दो ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पटना के दिनकर गोलबंर और अशोकपुरी (राजा बाजार) स्थित ठिकानों पर रेड चल रही है | निगरानी विभाग की टीम फिलहाल डीएसपी बीके रावत यानी विनोद कुमार रावत के दिनकर गोलंबर स्थित फ्लैट पर छापेमारी कर रही है। इनके कई होटलों में निवेश और बाकी जानकारी भी विजिलेंस के पास मिली है। जिसके बाद भ्रष्टाचार को लेकर यह कार्यवाही की जा रही है। बीके राउत फिलहाल गया बीएमपी में तैनात थे।
आपको बता दे की इससे पहले भी डीएसपी बीके राउत पर कई आरोप लगते आ रहा है। पिछले साल दिसंबर में डीएसपी बीके राउत के दो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। एक वीडियो में बीके राउत का किसी लड़की के साथ अश्लील बातचीत करने का मामला सामने आया था जबकि दूसरे वीडियो में वे एक जाति विशेष को लेकर गाली गलौज करते दिखे थे।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट