RANCHI: सिरफिरे आशिक का शिकार हुए दुमका की अंकिता सिंह ने बीती रात राजधानी के रिम्स में दम तोड़ दिया । पांच दिन पहले शाहरुख़ नाम के एक युवक ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी जब वह अपने घर में सोई हुई थी । उसकी मौत की पुष्टि दुमका नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने की है ।
5 दिन पहले सिरफिरे आशिक ने बनाया था निशाना
5 दिन पहले सुबह लगभग पांच बजे शाहरुख़ नामक युवक ने खिड़की से उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी जब वह जब नगर थाना के जरुआडीह मुहल्ले में अपने घर में सोई हुई थी । इस घटना में वह गंभीर रुप से जख्मी हुई थी। पहले उसका इलाज दुमका के फूलों झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला बाद में रिम्स रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी शाहरुख हुसैन अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और जब अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। इस मामले का आरोपी शाहरुख हुसैन को पुलिस ने घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। घरवालों ने बताया था कि शाहरुख ने कहीं अंकिता का फोन नंबर जुगाड़ कर लिया था और बराबर उसे फोन कर दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता था। अंकिता के मना करने पर शाहरुख ने धमकी दी वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा और उसके बाद ही इस तरह की घटना घटी ।
भाजपा , बजरंग दल के कार्यकर्ता उतरे सड़क पर कराया बाजार बंद
वही जैसे ही आज अंकिता की मौत की खबर आई उपराजधानी दुमका में तनाव का माहौल है। भाजपा के नगर अध्यक्ष पवन और बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीतू झा के अलावे बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये है और बाजार को बंद कराया । प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन विरोधी नारे लगाये। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शहर में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। उनकी मांग है कि आरोपी शाहरुख को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दी जाए । साथ ही साथ अंकिता के परिजन को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाए।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट