PATNA – राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार राय पटना समेत कई ठिकानो पर छापेमारी चल रही है जिस दौरान अभियंता घर से EOU की टीम ने 1 करोड़ रुपया बरामद किया है। नगद के साथ सोने-चांदी के आभूषण भी घर से टीम ने बरामद की है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी टीम ने बरामद किया है। निगरानी विभाग की टीम के द्वारा शहर के रूईधासा स्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय ,लाइन मोहल्ला स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास के साथ साथ कई अन्य स्थानों पर छापेमारी जारी है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक डेढ़ करोड़ रुपए से ऊपर की राशि बरामद की जा चुकी है। वही विभाग के कैसियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर भी छापेमारी जारी है ।निगरानी डीएसपी ने बताया की किशनगंज में तीन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है वही पटना में भी दो स्थानों पर छापेमारी जारी है उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच छापेमारी जारी है और छापेमारी पूरी होने के बाद ही पता चलेगा की कि कितना काला धन इन्होंने छुपा कर रखा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार EOU को यह खबर मिली थी की ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार राय के पास आय से अधिक सम्पति है। सूचना के आधार पर ये छापेमारी की जा रही है। पटना इंद्रपुरी रोड नंबर 10 स्थित आवास पर अभी भी छापेमारी जारी है
देखें ये वीडियो –
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट