PATNA – राजद प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने गुरुग्राम में स्थित मॉल पर सीबीआई के रेड के बारे में बात की। आपको बता दे की गुरुग्राम में अर्बन क्यूब्स-71 मॉल को तेजस्वी यादव का मॉल समझ कर सीबीआई द्वारा छापा मारा गया। जिसको लेकर MP मनोज झा ने मीडिया और सीबीआई को चेताया है। उन्होंने कहा की आज के इस प्रेस वार्ता का मकसद है उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया के समक्ष कुछ साक्ष्य रखे थे।
मीडिया ने जिस गुरुग्राम के मॉल को तेजस्वी का मॉल बताया उस मीडिया में अभी तक माफी नहीं मांगी है। जबकी तेजस्वी यादव ने साक्ष्य रखा फिर भी अभी तक किसी ने माफी नही मांगी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसा है। भाजपा को इस बात का डर है कि बिहार हाथ से निकल गया है क्यूंकि तेजस्वी यादव और नीतीश साथ आ गए है। उन्होंने आगे कहा भाजपा के 3 जमाई है इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई। सीबीआई से आग्रह है कि वो माफीनामा जारी करें। बीजेपी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को खत्म कर दिया है। अगर हमने जनता से समर्थन मांग लिया तो इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई कि लोग घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
उन्होंने आगे कहा की गरीब कर्मचारियों को धमकाया जा रहा है। सीबीआई के कर्मचारी किसी के आदेश पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी हमला किया है। उन्होंने कहा की मीडिया में खबरें प्लांट करवाई जा रही है। यह एक घटिया राजनीति है। अगर केंद्रीय जांच एजेंसियों के चरित्र हनन प्रॉब्लम कम नहीं किया गया तो हम जनता के बीच में जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी खबरों का हेड लाइन मैनेज करवा रही है। ईडी ,इनकम टैक्स और सीबीआई के दफ्तर भाजपा के दफ्तर हो गए हैं। जनता अगर जाग गई तो भाजपा के नेताओं को बाहर नहीं निकलने देगी। 48 घंटे के अंदर अगर माफी नहीं मांगी गई तो हमारे तरफ से मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा। हम मानहानि का दावा करेंगे। जिस मीडिया के वर्ग ने बिना सबूत के सूत्रों के हवाले से खबर चलाई है कि गुरुग्राम का सेक्टर 71 का मॉल तेजस्वी यादव का है उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा होगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट