BIHAR – बिहार के पूर्व मंत्री नितिन नविन ने CM नितीश के दावों को खारिज किया है। दरअसल बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा था की उन्हें केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली। बीजेपी नेता नितिन नविन ने कहा की बिहार में पिछले पाँच बरसों में केंद्र ने आपको इतनी मदद दी है जिसमें सिर्फ़ पथ निर्माण विभाग को पैतिश हज़ार करोर सिर्फ़ राज्य की सड़कों पर खर्च हुए है। जिसमें चालीस हज़ार करोर रुपए NHI में दिए गए है।
सड़क के मामलों में पछत्तर हज़ार करोर अलग से दिए गए है। इतना ही नहीं लगभग पंद्रह हज़ार करोर पुल के लिए आपको मदद की गई है। इसीलिए मुख्यमंत्री की यह बातें की केंद्र ने मदद नहीं की पूरी तरह बेबुनियाद है। CM नीतीश ने कल विधानसभा में कहा था की केंद्र ने उनको कोई मदद नहीं दी है। शिक्षा के क्षेत्र में एक्कीस हज़ार करोड़ वही समाज कल्याण में चौदह हज़ार करोड़ , सड़क के क्षेत्र में डेढ़ लाख करोड़ तो प्रधानमंत्री आवास योजना में नौ हज़ार करोड़ दिए गए है। उन्होंने आगे कहा नीतीश ने अपनी महत्वकांक्षा के कारण गठबंधन तोड़ा है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट