JAMUI: जहां एक और पूरी दुनिया में इलाज को लेकर लाखों करोड़ों खर्च करना पड़ता है वहीं जमुई जिले के डॉ हर्षवर्धन ने एक मिसाल कायम करते हुए अपने क्लीनिक इमरजेंसी हॉस्पिटल और सारा फाउंडेशन के तहत गरीब इलाकों में जाकर कम खर्च में इलाज करने की घोषणा की डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि सारा फाउंडेशन एक एनजीओ है, जो पिछले कई सालों से मुंगेर जैसे इलाकों में यह काम कर रही थी।
अब जमुई जिले में इसी फाउंडेशन के तहत काम किया जाएगा। गरीबों का इलाज किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो इलाज पटना, मुंबई या दिल्ली में जाकर होता है। हम उन सभी बीमारियों का इलाज गरीब इलाकों में जाकर करते हैं। इस तरह के क्लीनिक को खोलकर आम जनता जो गरीब हैं, उनका इलाज किया जाएगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हर तरह की बीमारी का इलाज किया जायगा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले मुंगेर में कार्डियो का इलाज हम लोगों ने लगभग सैकड़ों की संख्या में किया जो सफल रहा।
अब जमुई में भी बड़े-बड़े डॉक्टर का सहयोग लेकर या काम करेंगे। हार्ड-अटैक से मरने वाले मरीजों को यहीं जमुई में ही इलाज किया जाएगा ताकि उन्हें विशेष इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।
साथ ही छोटे बच्चे का भी इलाज किया जायगा। निश्चित रूप से डॉ हर्षवर्धन के द्वारा की जा रही है इस पहल को जिले वासियों के लिए मिसाल साबित होगी। खास करके गरीबों के लिए डॉक्टर हर्षवर्धन एक मसीहा जैसे होंगे।
जमुई से संवाददाता नंदन की रिपोर्ट