SULTANGANJ: भागलपुर जिले के सुलतानगंज से खोया हुआ युवक गुजरात पहुंच गया। लेकिन अफसोस युवक न कुछ बोल सकता है और न मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार है। युवक भागलपुर के सुलतानगंज से गुजरात कैसे पहुंचा यह अभी तक सवाल है मगर कहतें है कि मदद करने वाला कहीं न कही मसीहा बनकर सामने आ जाता है।
गुजरात के सुरेंद्र नगर के गढ़ थाना क्षेत्र में बीएसएनएल ऑफिस के टेलीकॉम टेक्निकल ऑफिसर अख्तर अंसारी की नजर युवक पर पड़ी। जिसकी पड़ताल के साथ युवक के पास आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड मिला। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भेजना शुरू किया। गुजरात से लेकर भागलपुर के सुलतागंज सोशल मीडिया के जरिए परिवार तक पहुंच गई। जानने वाले लोगों ने दिए गए नम्बर से बातचीत की।
आपको बता दें कि युवक के पते के मुताबिक भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी का रहनेवाला है। मो.अख्तर एंव उनके रहीमा खातुन के आधार के साथ उनका पुत्र गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले के गढ़ थान में मिला हैं। जिसका उम्र 24 साल अनुमान लगाया जा रहा हैं। वह इस मोबाईल 9427066888 पर अपना संम्पर्क कर सकते हैं। अपने बच्चे को वापस ले जा सकते हैं। अगर माता पिता के पास पैसा का अभाव होने पर अकतर अंसारी द्वारा सहायता राशि दी जाएगी। ताकि बिछड़ा हुआ बेटा अपने माता पिता से मिल सके।
सुलतागंज से संतोष राज की रिपोर्ट