SULTANGANJ: भागलपुर के सुलतानगंज में मगरमच्छ का आतंक बढ़ता जा रहा है। गंगा घाट पर अचानक मगरमच्छ के आ जाने से श्रद्धालूओं के जान पर खतरा मंडरा रहा है। एक व्यक्ति मगरमच्छ के काटने से घायल हो गया। वहीं कई श्रद्दालू जहाज घाट से भागकर दूसरे घाट स्नान करने जा रहे हैं। प्रशासन एवं वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिस कर रही है।
भागलपुर सुलतानगंज के जहाज घाट मे गुरुवार को रात्री आठ बजे गंगा स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति को मगरमच्छ द्वारा हमला करते हुये घायल करने पर तैरते हुये बचाईं अपनी जान। इस घटना से गंगा घाटों मे मगरमच्छ के खौफ से दहशत का माहौल। वहीं मगरमच्छ से हुये घायल व्यक्ति सुरेश मंडल मंडल पिता स्व.गणेश मंडल , दुधैला वार्ड 24 के रहनेवाले है। जिन्हे ग्रामीणों द्वारा ईलाज के लिये शहर के निजी क्लिनिक डॉ.अशौक कुमार सिंह के यहां ले जाया गया।
डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर डॉ. हेमशंकर शर्मा के यहां रेफर कर दिया है। मगरमच्छ से हुये घायल सुरेश मंडल ने बताया गंगा स्नान कर रहे थे, तभी अचानक मगरमच्छ ने हमला कर दिया। किसी तरह मगरमच्छ के मुंह से घायल होकर तैरते हुये अपनी जान बचाई। परिजनों एंव ग्रामीणों की मदद के बाद ईलाज के निजीक्लिनिक लाया गया हैं।
परिजन बबूल मंडल ने बताया कि हमारे चचेरा भाई सुरेश मंडल को जहाज घाट मे गंगा स्नान करने के दौरान मगरमच्छ द्वारा हमला करने पर तैरते हुये हमारे चचेरा भाई ने जान बचाई हैं।वहीं डॉ.अशौक कुमार सिंह ने मगरमच्छ के द्वारा हमला कि पुष्टि करते हुये बताया कि घायल सुरेश मंडल को बेहतर ईलाज के लिये भागलपुर डॉ.हेमशंकर शर्मा के यहां ईलाज के लिये भेजने दिया गया हैं ।
साथ ही वार्ड पार्षद 24 के मनीष कुमार ने इस तरह की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इसके सभी अधिकारियों को सुचित किया गया। ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिये पदाधिकारियों द्वारा ठोस कदम उठाने की बात कहते हुये घायल सुरेश मंडल को उचित मुआवजा देने बात कही हैं। इस दौरान ग्रामीण एंव परिजन मौजूद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट