PATNA – बिहार सरकार के नए शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मंत्री बनने के बाद पहेली प्रेस वार्ता की। मंत्री चंद्रशेखर ने कहा की शिक्षा दुनिया को बदलने का सबसे ताकतवर हथियार है। शिक्षा से हमलोग बिहार को देश विदेश में पहुंचा सकते है। बिहार विलक्षण प्रतिभाओं का केंद्र रहा है।
प्रदेशवाशियों,शिक्षकों, कुलपतियों से अनुरोध जो कमी है वो विभाग को बताएं। मीडिया के माध्यम से अनुरोध वर्ग संचालित करें, प्रयोगिक परीक्षा चिंताजनक ना हो। बिहार प्रदेश के अभिभावकों से अनुरोध है की बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बनाया जाए। बिहार के नए शिक्षा मंत्री ने कहा की दिल्ली मॉडल को भी जा कर देखेंगे। हमारे शिक्षक काम करेंगे और हम उन्हें सुविधा देंगे। अब बिहार में खाली पद नही बचेगा। सभी को नौकरी दी जाएंगी लेकिन इसमें समय लग सकता है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट