PATNA – आज चिराग पासवान आत्मनिर्भर चायवाली मोना पटेल से मिलने पहुंचे। उन्होंने चायवाली से मुलाकात की उनकी चाय भी पी। चिराग पासवान ने चाय की खूब तारीफ की और साथ ही चिराग ने खुद से चाय वाली के साथ सेल्फी भी ली। हर घर तिरंगा अभियान के तहत चिराग पासवान लोगी में तिरंगा भी बांटा। इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा की हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई है लेकिन जरूरी यह है की हर घर तिरंगा फहराने के लिए सभी के पास घर भी होना चाहिए।
चाय पीने के बाद चिराग पासवान ने बिहार में हुई सत्ता पलट पर भी बात की। चिराग पासवान 14 अप्रैल को लेकर तेजस्वी यादव पर खूब बरसे और साथी शराबबंदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था पीने वाले मरेंगे इसको लेकर भी नीतीश कुमार परउन्होंने हमला बोला। उन्होंने कहा लगता है मुख्यमंत्री की सवेदनशीलता ख़त्म हो गई है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट