PATNA – राजद प्रवक्ता रितु जायसवाल का बीजेपी पर बड़ा बयान दिया है। रितु जायसवाल ने कहा बीजेपी बौखलाहट में दे रहे हैं बयान। सत्ता हाथ से गई है इसी के बखलाहट में इस तरह के बयान दे रहे बीजेपी। संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए रितु जायसवाल ने कहा “खिसियाइल बिल्ली खंबा नोचे” वही हाल संजय जयसवाल और भाजपाओं का है।
इस तरह के आरोप लगाना सही नहीं है। पीएफआई और एसडीपीआई जो आतंकी संगठन है इसका ना तो वह कोर्ट है , ना ही जज है , ना ही एनआईए , ना ही की आईडी है और ना ही सीबीआई एजेंसी है। क्यों वह इस तरह के बात कह रहे हैं। अगर ऐसी बातें हैं तो जब जांच होगा तब पता चल जायगा। वह उलूल जुलूल बयान देकर जनता को भटकाने का काम कर रहे हैं। अभी तो विपक्ष में आए हैं तो इस तरह के बयान तो देंगे ही ना। कल तक सत्ता में थे तो सब दूध का धुला हुआ था। जैसे ही सत्ता से बाहर हुए वैसे ही इस तरह के उलूल जुलूल बयान देने लगे। जो लोग भाजपा में जाएगा वह दूध से भूल जाएगा।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट